15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गनेईया गांव में घर से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी

थाना क्षेत्र अंतर्गत गनेईया गांव में सोमवार की रात्रि चोरों ने एक घर से सोने एवं चांदी के जेवरात, कांसे एवं पीतल के बर्तन समेत लगभग छह लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली.

चंद्रमंडीह . थाना क्षेत्र अंतर्गत गनेईया गांव में सोमवार की रात्रि चोरों ने एक घर से सोने एवं चांदी के जेवरात, कांसे एवं पीतल के बर्तन समेत लगभग छह लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. पीड़ित राजाराम साह पिता स्व बाबूलाल साह ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण घर के सभी सदस्य रात में खाना खाकर छत पर सोने चले गये. इसी का फायदा उठाकर चोर दरवाजे में लगे ताला को तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश कर गया. इसके बाद कमरे में रखे बक्से से लगभग सावा दो किलो चांदी सहित सोने का अंगूठी, मंगलसूत्र, चेन, कानबाली, कांसा एवं पीतल का बर्तन, एक मोबाइल सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. पीड़ित ने बताया कुछ माह पूर्व उसने अपनी पुत्री की शादी की थी, जिसका जेवरात भी घर में रखा हुआ था, उस जेवरात को भी चोर ले जाने में सफल रहा. वहीं चोरी हुए कुल संपत्ति की कीमत लगभग छह लाख बतायी जाती हैं. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद चंद्रमंडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित से मामले की विस्तृत जानकारी ली. थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही चोरों के धड़ पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel