18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करेंट लगने से किशोरी की हुई मौत, परिजनों में कोहराम

थाना क्षेत्र की केशोपुर पंचायत की ढिवा गांव में रविवार रात्रि को एक घर के पास बिजली चार्जिंग में लगे ई-रिक्शा के संर्पक में आने से किशोरी की मौत हो गयी.

झाझा. थाना क्षेत्र की केशोपुर पंचायत की ढिवा गांव में रविवार रात्रि को एक घर के पास बिजली चार्जिंग में लगे ई-रिक्शा के संर्पक में आने से किशोरी की मौत हो गयी. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी मोती साह की 13 वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि सीमा अपनी नानी घर में बीते तीन साल से रह रही थी. जिसका पालन पोषण उसके मामा और नानी कर रही थी. रविवार की रात्रि में सीमा घर में थी. किसी कारण से वह घर से बाहर निकली. घर के दरवाजे के पास ही उसके मामा की ई- रिक्शा बिजली से चार्ज हो रहा था. सीमा उसकी चपेट में आ गयी. उसे उठाकर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ बीके राय ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में मौजूद परिजन में कोहराम मच गया. मृत सीमा के घर वालों ने बताया कि सीमा का मूल रूप से लखीसराय की रहने वाली है. लेकिन तीन साल पहले सीमा के पिता की मौत हो गयी थी. इसके बाद उसे नानी घर में रखकर भरण पोषण के साथ शिक्षा दिलवाने का काम हमलोग कर रहे थे. परिजनों ने पुलिस को इस संदर्भ में किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं दी. शव के गांव पहुंचते ही गांव में लोगों के बीच मातम पसर गया. डॉ बीके राय ने बताया कि एक लड़की आयी थी. जो बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel