23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व महा अभियान में घर-घर पहुंच रही अंचल की टीम

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का राज्यव्यापी राजस्व महाअभियान प्रारंभ हो गया है. इसी कड़ी में जिले के संबंधित अंचलों से जुड़े पंचायत एवं गांव में जमाबंदी पंजी वितरण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है.

गिद्धौर. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का राज्यव्यापी राजस्व महाअभियान प्रारंभ हो गया है. इसी कड़ी में जिले के संबंधित अंचलों से जुड़े पंचायत एवं गांव में जमाबंदी पंजी वितरण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है.यह अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक निरंतर चलेगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जमीन संबंधी दस्तावेजों का त्रुटि सुधार के साथ नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करवाना है. अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक हल्का क्षेत्र में सात दिनों के अंतराल पर दो शिविर आयोजित किए जाएंगे. इन शिविरों में सभी आवेदन को स्वीकार कर उनका निस्तारण किया जाएगा. इस कार्य को ले जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को माइक्रोप्लान के अनुसार कार्य करने करने निर्देश दिया है. वहीं इस कार्य को ले अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता को अपने क्षेत्र का लगातार अनुश्रवण करना है. सभी अंचल अधिकारियों को प्रतिदिन का प्रतिवेदन विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इसकी प्रति जिला राजस्व शाखा में जमा करने का दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel