गिद्धौर. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गिद्धौर में मंगलवार को जिलास्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न प्रखंडों से चयनित 50 शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस मेले में भाग लिया. मेला में गणित, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और पर्यावरण विषयों पर शिक्षकों ने आकर्षक टीचर लर्निंग मटेरियल प्रस्तुत किया. मेला में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं राज्यस्तरीय टीएलएम मेले में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. निर्णायक मंडल में सचिन कुमार भारती, रश्मि कुमारी और व्याख्याता अनीता मिश्रा शामिल रहे, संस्थान के प्राचार्य डॉ नावेद हसन खान ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर शिक्षा विभाग के शिक्षक शिक्षा समन्वयक ओम जी आनंद, गिद्धौर बीआरपी, बीपीएम और विभिन्न प्रखंडों के शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है