झाझा. आगामी दुर्गापूजा, दिपावली, छठ के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने मद्रास-बरौनी जंक्शन और मदुरै जंक्शन-बरौनी जंक्शन के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी बी बाउरी ने बताया कि गाड़ी संख्या 06039 मद्रास-बरौनी जंक्शन पूजा स्पेशल ट्रेन आगामी 14 सितंबर और 30 नवंबर के बीच प्रत्येक रविवार को मद्रास से रात्रि के11:50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन रात्रि के 08:00 बजे बरौनी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 06040 बरौनी जंक्शन – मद्रास पूजा स्पेशल आगामी 17 सितंबर और 03 दिसंबर के बीच प्रत्येक बुधवार को बरौनी जंक्शन से रात्रि के 09:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन शाम को 06:00 बजे मद्रास पहुंचेगी. उक्त ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में 12 ट्रिप लगायेगी. यह ट्रेन दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकेगी. उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 06059 मदुरै जंक्शन-बरौनी जंक्शन पूजा स्पेशल आगामी 10 सितंबर और 26 नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार को मदुरै जंक्शन से रात्रि के 08:40 बजे प्रस्थान करेगी और चौथे दिन सुबह 06:30 बजे बरौनी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 06060 बरौनी जंक्शन- मदुरै जंक्शन स्पेशल आगामी 13 सितंबर और 29 नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को रात्रि के 11:00 बजे बरौनी जंक्शन से प्रस्थान करेगी और चौथे दिन सुबह 07:45 बजे मदुरै जंक्शन पहुंचेगी. उक्त ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं 12 ट्रिप लगाएगी. यह ट्रेन दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह,झाझा आदि स्टेशनों पर रुकेगी. उक्त ट्रेन में केवल वातानुकूलित श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

