गिद्धौर . थाना क्षेत्र के गंगरा जाने वाली सड़क पर शनिवार को पुलिस ने एक टेंपो से विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं शराब बरामदगी को लेकर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि बीते शनिवार की रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस वाहन को देखकर टेंपो चालक अपने वाहन से शराब के कार्टन को फेंकने लगा, जब वाहन को खदेड़कर पकड़ा गया व जब कार्टन की जांच की गयी, तो उसमें 375 एमएल का 11 पीस विदेशी शराब मिली. वहीं 13 पीस शराब फेंकने के कारण नष्ट हो गया. गश्ती में मौजूद पुलिस पदाधिकारी अवर निरीक्षक राजेश्वर साह ने आरोपित गिद्धौर निवासी स्व चानो राम के पुत्र राकेश कुमार को हिरासत में लिया है. तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

