खैरा. भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाने वाला करमा पर्व प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से मनाया गया. बुधवार को बहनों ने उपवास रखकर संध्या में गौरी-गणेश की पूजा की और अपने भाइयों की लंबी आयु व सुख-समृद्धि की कामना की. गांव-गांव में इस अवसर पर घर के बाहर आंगन में करम डाली स्थापित की गयी. बहनों ने परंपरागत विधि से पूजा अर्चना की. इससे पूर्व महिलाओं ने 24 घंटे का निर्जला उपवास रखा. दिनभर संयम और श्रद्धा के साथ कर्म धर्म की कथा भी सुनी गयी. पूजा के दौरान बहनों ने गीत गाकर और परंपरागत रीति से अनुष्ठान पूरा किया. करमा पूजा को लेकर ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह देखा गया. हर घर और हर आंगन में पूजा का माहौल बना रहा. महिलाएं पूरे उल्लास के साथ पूजा में शामिल हुईं और अपने भाई की मंगलकामना के लिए व्रत व अनुष्ठान किये. पूरे प्रखंड क्षेत्र में दिनभर करमा पूजा की गूंज सुनाई देती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

