चंद्रमंडीह. आगामी 17 जून को चकाई प्रखंड के सरौन में स्थित प्रख्यात काली मंदिर में आयोजित होने वाली वार्षिक पूजा को लेकर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बुधवार को मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि कारू राय सहित पूजा कमेटी के सदस्यों एवं ग्रामीणों के साथ लंबी बैठक कर पूजा एवं मेला के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की. मौके कर मौजूद पूजा समिति के सदस्यों सहित स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर एवं मेला परिसर में जुटने वाली भीड़ के संबंध में उन्हें अवगत कराया. इसके बाद एसडीपीओ ने कहा कि पूजा स्थल एवं मेला परिसर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जायेगी. पूजा स्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. साथ ही उचक्कों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेगी. उन्होंने कहा कि भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पूजा के दिन सुबह में सरौन आहर, खिरिया वस्त्रालय, घुठिया मोड़ एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के समीप बेरियर लगाकर चार पहिया वाहनों के अंदर प्रवेश पर रोक लगायी जायेगी ताकि पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं हो. इसके अतिरिक्त चप्पे-चप्पे पर पूजा समिति द्वारा नामित वोलेंटियर्स मौजूद रहकर पूजा एवं मेला के सफल आयोजन में सहयोग करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मेला में आर्केस्ट्रा पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध रहेगा. जबकि संपूर्ण परिसर की निगरानी के लिए एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. विदित हो कि सरौन काली मंदिर में प्रत्येक वर्ष धूमधाम से वार्षिक पूजा का आयोजन होता है. इस पूजा में न केवल जमुई जिले अपितु झारखंड एवं पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं. इसके अतिरिक्त लगभग दस हजार से अधिक बकरे की बलि भी दी जाती है. मौके पर बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ राजकिशोर साह चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, बिचकोड़वा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, चिहरा थानाध्यक्ष कुंज बिहारी कुमार, मुखिया प्रतिनिधि कारू राय, दिवाकर राय, तपस्वी पांडेय, रामरक्षा पांडेय, दशरथ पांडेय, धुरो पांडेय, हरिकिशोर चौधरी, बंगटू यादव, विशुनदेव राय, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

