जमुई/ झाझा/ गिद्धौर. जिले भर में लोक आस्था का महापर्व चैती छठपूजा शुक्रवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हो गया. पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. लोग अहले सुबह स्नान कर व बढ़िया वस्त्र धारण कर सिर पर डलिया-सूप लेकर नदी घाट व अपने छत पर बनाये जलकुंड के समीप पहुंचे और भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर पारिवारिक सुख-समृद्धि की कामना की.
झाझा प्रतिनिधि के अनुसार
लोक आस्था का महापर्व चैती छठ शुक्रवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हो गया. लोग अहले सुबह अपने नजदीकी छठ घाट पर पहुंचे और उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर मंगल कामना किया. इस दौरान महिलाओं द्वारा गाये जा रहे छठ गीत से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया था.गिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार
प्रखंड में शुक्रवार सुबह भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हो गया. पर्व को लेकर नदी घाट तक सात्विकता,पवित्रता देखा गया. लोग अहले सुबह अपने आसपास के नदी, तालाब सहित अन्य जल स्रोत के समीप पहुंचे और भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर सुखमय जीवन की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है