जमुई . आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान पूरे जोरों पर है. जिला प्रशासन के निर्देश पर जीविका दीदियां गांव-गांव जाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित कर रही हैं. बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों में जीविका महिला ग्राम संगठनों की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान रैली, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता और शपथ समारोह के माध्यम से महिलाओं ने मतदान के महत्व का संदेश दिया. सदर प्रखंड के राजा और रानी ग्राम संगठन की दीदियों ने बैठक कर रंगोली बनायी और शपथ लेकर लोकतंत्र के इस महापर्व में सौ फीसदी मतदान करने का संकल्प लिया. महिलाओं ने पहले मतदान, फिर जलपान और मतदान हमारा अधिकार है जैसे संदेशों को मेहंदी डिज़ाइन के रूप में उकेरकर लोगों को प्रेरित किया. इसी क्रम में कुंदरी पंचायत के खरसारी गांव में मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता, परिचर्चा और मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सारथी, जीवन ज्योति और लक्ष्मीबाई जीविका महिला ग्राम संगठनों की दीदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली. वहीं लक्ष्मीपुर प्रखंड के नजारी पंचायत अंतर्गत तेतरिया गांव में सागर ग्राम संगठन की दीदियों ने बैठक के बाद मतदाता शपथ लेकर रैली निकाली. दीदियाँ गांव-गांव जाकर आमजनों को 11 नवंबर को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

