सोनो. महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में स्थित शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. डुमरी स्थित बाबा कंचनेश्वर धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. इसी तरह बलथर स्थित बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर व केवली स्थित शिवालय के अलावे चुरहेत, महेश्वरी, लखनकियारी, लकराहा, औरैया सहित कई गांव के मंदिरों में देर शाम तक जलाभिषेक का सिलसिला जारी रहा.सोनो में मां ब्रह्मदेवी मंदिर परिसर स्थित शिवालय में धूमधाम से भोलेनाथ व माता पार्वती की पूजा की गयी. डुमरी स्थित बाबा कंचनेश्वर मंदिर से शाम में गाजे बाजे के साथ बरात व झांकी निकाली गयी. नौ दिवसीय राम चरित मानस नवाह पारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ही महाशिवरात्रि मनायी जा रही है. शाम में बाबा लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण से निकली बरात की भव्य झांकी गांव का भ्रमण कर शिवालय पहुंची.महा शिवरात्रि को लेकर पूरा प्रखंड क्षेत्र भक्ति में डूब गया है और वातावरण शिवमय हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है