सोनो . आगामी नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने रविवार को बटिया व काली पहाड़ी में फ्लैग मार्च किया. चुनाव के दौरान शांति और सुरक्षा बनाये रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च में स्थानीय पुलिस, सीआरपीएफ के साथ साथ प्रशासनिक पदाधिकारी के लोग भी शामिल हुए. मार्च में दौरान प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार, सीआरपीएफ कंपनी G/149 वाहिनी के सहायक कमांडेंट राजीव कुमार व बटिया थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी के अलावे, एसआइ दिलीप कुमार, एसआइ हरेराम कुमार यादव और स्थानीय पुलिस बल और सीआरपीएफ जवान शामिल हुए. फ्लैग मार्च बटिया थाना परिसर से शुरू होकर काली पहाड़ी, बटिया बाजार, अंबाटिलहा, दहयारी होते हुए डाक बंगला पहुंचा और पुनः थाना परिसर में समाप्त हुआ. थानाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है इसे शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से भयमुक्त होकर चुनाव में भाग लेने, पुलिस प्रशासन को सहयोग करने और किसी भी तरह की अफवाह या विवाद से दूर रहने की अपील की. उन्होंने स्पष्ट कहा कि गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी और कानून तोड़ने वाले या किसी असामाजिक तत्व द्वारा माहौल बिगाड़ने या उपद्रव फैलाने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

