15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपल पौधा को क्षतिग्रस्त करने पर तनाव, पुलिस ने मामला कराया शांत

सदर थाना क्षेत्र के नीमारंग मुहल्ला में गुरुवार को एक पीपल के पौधे को तोड़ने के बाद दो गुटों में विवाद हो गया.

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के नीमारंग मुहल्ला में गुरुवार को एक पीपल के पौधे को तोड़ने के बाद दो गुटों में विवाद हो गया. इसके बाद इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पदाधिकारियों ने मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि नीमारंग मोहल्ला में उक्त स्थान पर काफी लंबे समय से एक पीपल का पेड़ लगा हुआ था, जो कुछ साल पहले तेज आंधी में गिर गया था. बाद में दोनों पक्ष के कमेटी मेंबर ने बैठक कर उक्त स्थान पर एक नया पीपल का पेड़ लगाने का निर्णय लिया था और वहां पीपल का पौधा लगाया गया था. गुरुवार को किसी असामाजिक तत्व ने पीपल पेड़ के ऊपरी हिस्से को तोड़कर उसे फेंक दिया. इसके बाद लोग आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. स्थिति बिगड़ने पर स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे मामला को शांत कराया. घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी को भी खंगाल रही है. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने समाज में अशांति पैदा करने के उद्देश्य से ऐसा किया है. उन्होंने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस घटना में शामिल लोगों को चिह्नित कर रही है. सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि इसमें शामिल लोगों को कड़ी सजा दिलवायी जायेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्यों को भी इस मामले की जानकारी दी गयी है तथा मामले को शांत करने को लेकर लगातार पहल की जा रही है. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel