जमुई. गुरुवार को गुजरात राज्य के अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में दो सौ से अधिक लोगों की हुई मौत पर शनिवार को केकेएम कॉलेज के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में शोक सभा की गयी. इस दौरान उपस्थित छात्र, छात्राओं और शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर दुर्घटना में मरे सभी यात्रियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गौरी शंकर पासवान ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि विमान दुर्घटना दु:खद और मानवीय त्रासदी की पराकाष्ठा है. यह घटना केवल तकनीकी चूक नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना इम्तिहान है. इस तरह की घटना ने पूरे देश को शोक की गहराई में डूबो दिया है. यह हादसा भविष्य की चेतावनी भी है. संवेदनशील नेतृत्व, पारदर्शी जांच और हवाई सुरक्षा में सुधार ही इस दु:खद घटना के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. डॉ सत्यार्थ, डॉ अजीत कुमार भारती, अमन सिंह चंदेल, पुष्पांजलि कुमारी, कृतिका कुमारी सहित अन्य छात्रों ने कहा कि जो चले गये वे अब शब्दों से नहीं लौटेंगे, लेकिन उनके प्रति हमारी श्रद्धा, संवेदना और न्याय की पुकार अमर रहेगी. कहते हैं कि दु:र्घटना चूक की संतान होती है.विज्ञान की गति भी विधि के आगे झुक जाती है. हम,आप और पूरा देश इस दर्दनाक घटना से मर्माहत हैं. उन्होंने कहा कि दु:ख इतिहास का हिस्सा है, पर सीख उसका उत्तराधिकारी. इस हादसे में देश ने बहुत कुछ खोया है, और बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. इस दुर्घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिये और पारदर्शिता से काम लेना चाहिए. मौके पर उपस्थित लोगों ने दु:ख की इस घड़ी में मृतात्माओं को नमन उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

