सोनो. सरस्वती शिशु मंदिर सोनो में गुरुवार को हवन, पूजन व सरस्वती वंदना के साथ नया सत्र प्रारंभ हो गया. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निर्दोष कुमार ने कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ साथ उन्हें संस्कारित करने के लिए हम संकल्पित है. उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक कार्यक्रम से नकारात्मक ऊर्जा की समाप्ति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिससे उत्साह जनक वातावरण का निर्माण होता है. मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, आचार्य सुशील कुमार पाण्डेय, सूरज कुमार,आभा कुमारी, पूजा वर्णवाल, ज्योति,रानी के अतिरिक्त काफी संख्या में भैया बहन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

