जमुई . स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से जिला का विकास करना हमारी प्राथमिकता में है. प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिला के विकास को लेकर जो घोषणा की है, उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. जमुई जिला के सोनों प्रखंड स्थित चिर-परिचित मांग बरनार जलाशय योजना को पूर्ण कराने को लेकर ठोस कार्य किया जायेगा. उक्त बातें नये जिलाधिकारी श्री नवीन ने मंगलवार शाम चार बजे जमुई जिले के नये डीएम के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करते हुए कही. उन्हें निवर्तमान डीएम अभिलाषा शर्मा ने कार्यभार सौंपा. इसके उपरांत अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. बताते चलें कि सामान्य प्रशासन विभाग ने बीते शनिवार को अधिसूचना जारी कर आइएएस अधिकारी श्री नवीन जमुई जिला के जिलाधिकारी बनाया गया. डीएम श्री नवीन वर्ष 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही उन्होंने अधिकारियों से जिले की वर्तमान प्रशासनिक स्थिति, विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर जिले में चलाई जा रही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने पर जोर दिया जायेगा. उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, शुद्ध पेयजल, जन स्वास्थ्य के साथ ही जनसमस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने पर जोर दिया. साथ ही कहा कि जिले को समृद्ध बनाना हमारी प्राथमिकताओं में है. इसके साथ ही मूलभूत समस्याओं के समाधान पर भी खास ध्यान दिया जायेगा. जिले को पिछड़ेपन की श्रेणी से बाहर करने का पूरा प्रयास किया जायेगा. जनहित के मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, नजारत उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

