31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरनार जलाशय परियोजना की स्वीकृति पर सांसद ने जताया हर्ष

सांसद अरुण भारती ने बरनार जलाशय योजना की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना जमुई के कृषि क्षेत्र में चौमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी .

जमुई. सांसद अरुण भारती ने बरनार जलाशय योजना की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना जमुई के कृषि क्षेत्र में चौमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी . उन्होंने कहा कि यह योजना जमुई के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. श्री भारती ने बताया कि बरनार जलाशय योजना 1974 में स्वीकृत की गई थी, लेकिन कई कारणों से यह लंबे समय से लंबित रही. लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान के अथक प्रयासों के कारण आज यह संभव हो पाया है. जब श्री पासवान जमुई से सांसद थे, तो उन्होंने पिछले दस वर्षों में इस योजना को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की और सभी बाधाओं को दूर किया. विगत लोकसभा चुनाव के दौरान यह समस्या श्री भारती के संज्ञान में आई, और सांसद बनने के बाद उन्होंने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ और पूर्व में चिराग पासवान के साथ कई बार बैठकें हुईं, जिनमें यह योजना जल्द से जल्द शुरू करने पर चर्चा हुई. यह जानकारी लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष जीवन सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान भी इस योजना पर चर्चा हुई थी. आज यह हर्ष का विषय है कि प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा, श्री चिराग पासवान के 10 वर्षों के अथक प्रयास और उनके अपने कम समय में किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप 2580 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है. ज्ञात हो कि श्री चिराग पासवान ने पूर्व में बरनार जलाशय योजना को लेकर कई बार स्थलीय निरीक्षण किया था और दिशा-निर्देशन बैठकों में निरंतर सक्रिय रहे. चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. अरुण भारती ने इस योजना की स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया. उन्होंने जमुई की जनता को विश्वास दिलाया कि वे उनके भरोसे पर खरा उतरेंगे और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें