प्रतिनिधि, गायघाट प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय सुस्ता में विधायक निरंजन राय ने ग्रामीणों की आम सभा की. उन्हें ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराया. सुस्ता गांव के ग्रामीणों द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि विद्यालय के जो भूमि दाता हैं, उनके नाम पर विद्यालय का नाम रखा जाये. विधायक की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से इस विद्यालय का नाम दरिया साहब महंत कन्हाई दास उच्च माध्यमिक विद्यालय सुस्ता रखने का प्रस्ताव पारित किया. विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि वे डीइओ व डीएम से मिलकर आपकी भावना से अवगत कराते हुए हरसंभव प्रयास करेंगे. वहीं ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास, वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि में आ रही कठिनाइयों से विधायक को अवगत कराया. उन्होनें कहा कि वे जल्द ही बीडीओ के साथ समीक्षा बैठक कर इन समस्याओं का निदान करा देंगे. विद्यालय प्रधान उमेश यादव ने विधायक को शॉल व बुके भेंटकर सम्मानित किया. मौके पर संजीत राय, शेष नारायण राय, शत्रुध्न राय, रामबाबू सहनी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है