चंद्रमंडीह. चकाई का विकास मेरा एक मात्र लक्ष्य है. इसी संकल्प के साथ पिछले लगभग पांच वर्षों से कार्य कर रहा हूं. उक्त बातें बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने एक दिवसीय चकाई दौरे के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने चकाई में 40 करोड़ की लागत से बनने वाली लगभग एक दर्जन सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ के साथ ही एक उच्च स्तरीय पुल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले फरियताडीह से कैलीडीह घुठियारी पीएमजीएसवाई सड़क का कार्यारंभ किया. तत्पश्चात कियाजोरी फरियताडीह सड़क से फरियताडीह दास टोला तक पथ निर्माण, चकाई कियाजोरी मुख्य मार्ग से आगरानदी पुल से दमगी टोला लेदवारा तक पथ निर्माण, चकाई कियाजोरी मुख्य पथ से आदिवासी टोला चडरी तक पथ निर्माण, बालागोजी से उरवा तक पथ निर्माण, पेटार पहरी चडरी रोड से कोल्डीहा तक पथ निर्माण, रघुसार महेशापत्थर से मोहली टोला तक पथ निर्माण, टोला गोसवारा से जोर तक पथ निर्माण, पन्ना स्कूल से गोसवारा तक पथ निर्माण, राजाडूमर प्राइमरी स्कूल से बिंदली तक पथ निर्माण, जहरथान मोड़ से राजाडूमर तक पथ निर्माण एवं गरुरबाद नदी पर उच्च स्तरीय पुल का उद्घाटन किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चुनाव पूर्व मैंने जो भी वादा अपने लोगों से किया था उसे पूरा कर रहा हूं. मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, वरिष्ठ समाजसेवी रंजीत राय, गोपाल रंजन, महेंद्र प्रसाद सिंह, अजय सिंह, अमित तिवारी, कांग्रेस दास, दिलीप उपाध्याय, नूनधन शर्मा, शंकर राणा, कल्लू यादव, राजेंद्र यादव, मिथिलेश राय, अशोक वर्मा, रोहित राय, राजेंद्र सोरेन, एंथोनी सोरेन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

