सोनो. अपने तीन बच्चों के साथ घर से मायके गई महिला लापता हो गयी. भरतपुर गांव निवासी सुरेंद्र पंडित ने बताया कि पत्नी खुशबू कुमारी तीनों बच्चों के साथ बीते 3 जून को ही मायके गयी थी. वह मायके से लापता हो गयी. हर तरफ खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चला. उसने सरेबाद निवासी अपनी सास पर ही उसकी पत्नी व बच्चों को गायब करने का संदेह व्यक्त किया है. वहीं कौशल्या देवी ने बताया कि तीन जून को खुशबू बच्चों के साथ मायके आयी थी, लेकिन चार जून को वह अचानक बच्चों को लेकर गायब हो गयी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. उसने बताया कि खुशबू मोबाइल पर एक युवक से बात करती थी पूछने पर भी वह उसके बारे में कुछ नहीं बताती थी. सास ने आशंका जताई है कि जिससे खुशबू मोबाइल पर बात करती थी उसी युवक के साथ संभवतः खुशबू बच्चों को लेकर चली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है