जमुई. सदर थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर सिमेरिया गांव में गुरुवार को घरेलू विवाद में ससुराल वालों ने विवाहिता को पीटकर घायल कर दिया. सूचना के बाद घायल विवाहिता सुजाता महतो को माइका वालों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल विवाहिता सुजाता महतो ने बताया कि मेरे पति राजेश कुमार अक्सर घरेलू विवाद में मारपीट करते हैं. गुरुवार की सुबह भी पति के साथ घरेलू विवाद हो गया था. इसी दौरान पति राजेश कुमार मेरे साथ मारपीट करने लगा. मारपीट होता देख भैसूर और गोतनी आयी और वे दोनों भी पति के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगे. पीड़ित विवाहिता ने घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

