गिद्धौर . प्रखंड क्षेत्र के किसानों को कृषि क्षेत्र में लाभान्वित करने के लिए वित्तीय रबी वर्ष 2025/26 के तहत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत बीज वितरण का कार्यक्रम की शुरुआत कृषि विभाग ने कर दी है. इसे लेकर क्षेत्र के निबंधित किसानों को अनुदानित समर्थन मूल्य पर बीज वितरण योजना के तहत बीज मुहैया कराया जा रहा है. निबंधित किसान बीज लेने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं. विभाग ने गेहूं बीज के लिए प्रखंड क्षेत्र में कोटिवार विभिन्न वर्गों के कृषकों के लिए 185 क्वींटल बीज आवंटित किया गया है. रबी फसल के मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत विभिन्न वर्ग के कृषकों के लिए आठ क्वींटल बीज जिसमें प्रति राजस्व ग्राम दो किसानों को 1/2 एकड़ 20 किलोग्राम बीज प्रति किसान को 30 प्रतिशत अनुदानित मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र में चिन्हित दो पंचायत कोल्हुआ एवं पूर्वी गूगलडीह में चना प्रत्यक्षण के लिए 25/25 एकड़ संबंधित पंचायत आठ आठ क्वींटल 32 किलो बीज प्रति एकड़ किसान को अनुदानित मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत विभिन्न वर्गों के कृषकों को 3.84 क्वींटल हरा मटर बीज क्षेत्र के विभिन्न वर्गों के किसानों को निर्धारित अनुदानित मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है. कृषक विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं. इसी योजना के तहत विभिन्न वर्गों के कृषकों के लिए आवंटित मटर बीज 05 क्वींटल उपलब्ध कराया है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी ने प्रखंड क्षेत्र के संबंधित निबंधन प्राप्त कृषकों से अनुदानित मूल्य पर कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन कर अपने जरूरत के अनुसार अनुदानित समर्थन मूल्य पर बीज खरीदकर कृषि हित में अधिकाधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं. उन्होंने बीज वितरण से जुड़े इस अभियान के तहत ऑनलाइन कर बीज समर्थन अनुदानित मूल्य पर लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

