खैरा .इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण सात सितंबर रविवार की रात को लगने जा रहा है. यह ग्रहण रात 9:57 बजे से शुरू होकर 1:26 बजे समाप्त होगा. खास बात यह है कि यह दृश्य पूरे भारतवर्ष में साफ दिखाई देगा. भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी लोग इस खगोलीय घटना का साक्षी बनेंगे. पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पूर्व से ही प्रभावी हो जाएगा. इस दौरान शुभ कार्य, देव मंदिर में प्रवेश, देवता स्पर्श व पूजा-पाठ निषेध माना गया है. सूतक काल में बालक, वृद्ध और रोगी को छोड़कर किसी को भोजन नहीं करना चाहिए. ग्रहण की अवधि में गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. चंद्रमा की सीधी रोशनी से बचें, सोने के बजाय जागरण करें, भगवान का स्मरण और मंत्र जाप करें. उन्होंने कहा कि चंदन या गोबर का लेप पेट पर लगाने से लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस ग्रहण का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग पड़ेगा. मेष राशि को लाभ, वृष राशि को सुख, मिथुन राशि को मानहानि, कर्क राशि को मृत्यु तुल्य कष्ट, सिंह राशि को स्त्री पीड़ा, कन्या राशि को स्वास्थ्य हानि, तुला राशि को चिंता, वृश्चिक राशि को बैठा धन, धनु राशि को लक्ष्मी प्राप्ति और मकर राशि को छाती संबंधी पीड़ा होने की संभावना बताई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

