बंधौरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जमुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमुई के तत्वावधान में शनिवार को गिद्धौर प्रखंड के बंधौरा गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का मुख्य विषय “मध्यस्थता जागरूकता अभियान” रहा. कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षित मध्यस्थ विनय कुमार सिन्हा एवं पारा विधिक सेवक प्रफुल्ल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षित मध्यस्थ ने विवादों के वैकल्पिक समाधान के रूप में मध्यस्थता की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पारिवारिक, दीवानी एवं आपराधिक सुलहनीय मामलों का समाधान आपसी बातचीत व मध्यस्थ की देखरेख में सहजता से किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों के समाधान में समय और धन, दोनों की हानि होती है, जबकि मध्यस्थता की प्रक्रिया में दोनों पक्ष वार्ता के माध्यम से अपनी समस्या का निबटारा कर सकते हैं. इसमें किसी की जीत या हार नहीं होती, बल्कि समाधान दोनों पक्षों की सहमति से निकलता है. शिविर के दौरान ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मध्यस्थता प्रक्रिया के लाभों की जानकारी दी गई और उन्हें इस माध्यम से न्याय प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

