जमुई. डीएम श्री नवीन ने सोमवार को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में दीप प्रज्वलित कर तीन दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ किया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग, शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं, कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, साइक्लिंग और वॉलीबॉल में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. डीएम श्री नवीन ने कहा कि भगवान महावीर की पावन धरा खिलाड़ियों की खान है. मशाल का उद्देश्य प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार करना है. उन्होंने शिक्षकों से बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना जगाने का आह्वान किया. पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कहा कि मशाल का लक्ष्य ग्रामीण और दूर-दराज के प्रतिभाशाली बच्चों की पहचान कर उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देना है, ताकि बिहार खेलों में शिखर तक पहुंचे. जिला खेल पदाधिकारी नागमणि कुमार वर्मा ने बताया कि पहले दिन कबड्डी, दूसरे दिन एथलेटिक्स और अंतिम दिन 10 सितंबर को फुटबॉल, साइक्लिंग व वॉलीबॉल की स्पर्धाएं होंगी. विजेताओं को पदक, प्रमाण पत्र और नगद पुरस्कार दिए जायेंगे. उद्घाटन समारोह में डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एडीएम रविकांत सिन्हा, एसडीएम सौरभ कुमार सहित कई अधिकारी और शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

