फोटो 10 दुर्घटनाग्रस्त हाईवा झाझा. झाझा-जमुई मुख्य मार्ग के केशोपुर गांव के समीप एक हाइवा पुल के 10 फीट नीचे गिर गया. हालांकि इस दुर्घटना में चालक, व खलासी बाल -बाल बच गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा जेसीबी व क्रेन की मदद से नीचे गिरे हाइवा को निकाला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईवा बालू लादकर झाझा से गिद्धौर की ओर जा रहा था. तभी चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और वह 10 फीट नीचे गिर गया .थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. यदि कोई आवेदन देता है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

