8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करेंट लगने से झुलसी बच्ची, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र के रजला कला पंचायत की अमरपुरा गांव में तार की चपेट में आने से बुधवार को एक ग्यारह वर्षीय बच्ची झुलस कर घायल हो गयी.

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के रजला कला पंचायत की अमरपुरा गांव में तार की चपेट में आने से बुधवार को एक ग्यारह वर्षीय बच्ची झुलस कर घायल हो गयी. बच्ची को आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में परिजनों ने भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल बच्ची की पहचान उक्त गांव निवासी छंटकी यादव की पुत्री सोनम कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर प्रदर्शन किया. घायल की माता बेबी देवी ने बताई कि मेरी बच्ची सोनम कुमारी खेत की ओर बकरी चराने गयी. तभी तार के संपर्क में आ गयी. अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी कई ग्रामीणों को बिजली की करेंट का झटका लग चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि एक किलोमीटर की दूरी तक ग्यारह हजार वोल्ट का बिजली तार जमीन से 5-6 फिट ऊपर लटका हुआ है. पूर्व में भी हुई घटना को लेकर विद्युत विभाग को जानकारी दी गयी तो जेई ने आकर जांच की और पांच मई को तार बदलकर ठीक करने का आश्वासन दिया. लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. सहायक विद्युत अभियंता बिनोद नागर ने बताया कि घटना के बारे में पता चला है. बच्ची आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी थी और करंट की चपेट में आ गई. पिछले माह काम करने का प्रयास किया गया था. लेकिन कुछ समस्या के कारण बिजली खंभा लगाने का काम नहीं हो सका. जल्द ही बिजली पोल लगाकर बिजली तार को ठीक किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel