चंद्रमंडीह. भारतीय संसद द्वारा वक्फ बोर्ड में जो संशोधन किये गये हैं, उससे बोर्ड और ज्यादा प्रभावी रूप से काम करेगा. इससे गरीब मुस्लिम एवं महिलाओं को सीधे तौर पर फायदा होगा. भाजपा जिला मंत्री मनोज पोद्दार ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस सहित विपक्षी दल वक्फ बोर्ड के नाम पर लगातार तुष्टिकरण की राजनीति करती आ रही थी. यह पार्टियां मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक के चश्मे से देखती है. यही कारण है कि इस बिल की आड़ में मुस्लिमों को गुमराह करने में जुटी है. जबकि सच्चाई यह है कि बिल सच्चर कमेटी के सिफारिशों के अनुरूप है. नयी व्यवस्था में अब मुस्लिम समाज के पिछड़े वर्ग शिया, सुन्नी, बोहरा, आगाखानी आदि को उचित प्रतिनिधित्व मिल सकेगा. साथ ही महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए वक्फ बोर्ड में दो महिलाओं को रखना अनिवार्य किया गया है. कुल मिलाकर इस संशोधन से गरीब मुस्लिम समाज को लाभ मिल सकेगा.
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने पर भाजपा ने जताया हर्ष
जमुई. संसद के दोनों सदन में वक्फ वोर्ड संशोधन बिल बहुमत से पारित होने पर लोगों ने प्रसन्नता है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजनंदन सिंह ने इसे लेकर विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में ऐतिहासिक दिन है. पिछले 75 वर्षों से दो लाख करोड़ रुपये की संपत्ति और साढे नौ लाख एकड़ से ज्यादा जमीन कुछ ही लोगों के हाथ में था. इस विधेयक के पारित होने से उन लोगों को दुकानदारी बंद होगी जिनका इस पर नाजायज कब्जा था. इससे न सिर्फ गरीब मुसलमानों को लाभ मिलेगा बल्कि वक्फ बोर्ड में उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के साथ-साथ सभी सांसद बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस विधेयक का समर्थन किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है