8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चकाई गांव के वार्ड नंबर तीन में लटक रहा बिजली का तार

प्रखंड की चकाई पंचायत के खास चकाई गांव के वार्ड नंबर तीन में पिछले दिनों आये भीषण आंधी के कारण पांडेय टोला से कहार टोला तक चार बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होकर आगे को झुक गया है.

चकाई. प्रखंड की चकाई पंचायत के खास चकाई गांव के वार्ड नंबर तीन में पिछले दिनों आये भीषण आंधी के कारण पांडेय टोला से कहार टोला तक चार बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होकर आगे को झुक गया है. इस कारण बिजली का तार नीचे लटक रहा है, जो किसी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. स्थानीय ग्रामीण राम पांडेय, अशोक राम, केदार राम आदि ने बताया कि पोल के क्षतिग्रस्त होने तथा तार के नीचे आ जाने की सूचना बिजली विभाग के कनीय अभियंता को दे चुके हैं तथा उनसे कई बार आग्रह भी किया कि बिजली के पोल को पुनः गाड़ कर बिजली का तार को खींच कर ठीक किया जाए ताकि कोई दुर्घटना ना घटे. मगर बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों की उदासीनता के कारण अभी तक इसे ठीक नहीं किया गया है. जिस कारण स्थानीय ग्रामीणों को भारी चिंता बनी रहती है. स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह रस्सी के सहारे बिजली के लटकते तार को कुछ ऊपर तक खींचने का प्रयास किया मगर वो नाकाफी है. जबकि खास चकाई वार्ड नंबर तीन के उपभोक्ताओं की बिजली का सप्लाय टाउन फीडर से होता है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के तार के इतने नीचे लटके होने के कारण कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है. जब इस बारे में बिजली विभाग के कनीय अभियंता कृष्ण कांत कुमार से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. एक दो दिन के अंदर बिजली कर्मियों को भेजकर तथा पोल गड़वाकर बिजली के तार को ठीक कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel