सिकंदरा. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री एवं जमुई जिला प्रभारी लाजवंती झा बुधवार को सिकंदरा पहुंचीं. जहां पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में आयोजित बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया एवं अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें सम्मानित किया. बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए प्रदेश महामंत्री ने लाजवंती झा ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे हर गांव, हर टोले तक जाकर केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएं. लाजवंती झा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम में धर्म पूछ कर 26 निर्दोष लोगों की बर्बरतापूर्ण हत्या के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दी और भारतीय सेना ने अपना शौर्य और पराक्रम दिखाते हुए आतंकियों को पाकिस्तान में उसके घर के अंदर ही जमींदोज कर दिया गया. वहीं प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को भी सीधा संदेश दिया कि भारत अब चुप रहने वाला नहीं है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे एकजुट होकर मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए जुट जाएं. बैठक में संगठनात्मक मजबूती, जनसंपर्क अभियान और मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नवलकिशोर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सह व्यापार मंडल अध्यक्ष हरदेव सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल दीक्षित, भाजपा नेता कृष्ण कुमार चंद्रवंशी, मनोज कुमार, रुद्रदेव सिंह, महादेव सिमरिया मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, विकास कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

