12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम-एसपी ने लिया सीएम के कार्यक्रम स्थल का जायजा, विधायक से किया विमर्श

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. सीएम शुक्रवार को जमुई पहुंचेंगे.

खैरा. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. सीएम शुक्रवार को जमुई पहुंचेंगे. इस दौरान वह जिला मुख्यालय स्थित सोनपै में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके उपरांत संभावना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खैरा प्रखंड क्षेत्र के गरही आ सकते हैं. जहां पर्यटन से जुड़े कई प्रकार की योजनाओं की सौगात जिले को दे सकते हैं. कार्यक्रम को सही तरीके से आयोजित करने को लेकर जिला प्रशासन पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से दिन-रात मेहनत कर रहा है. सीएम के आगमन को लेकर दो हेलीपैड बनाये गये हैं. पूरे इलाके की बैरिकेडिंग करवायी गयी है. सीएम आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जमुई के अलावा बिहार के विभिन्न जिलों से पुलिस पदाधिकारी को भी सुरक्षा के लिए बुलाया गया है. लगातार पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं. बुधवार को भी जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद सहित अन्य पदाधिकारी ने गरही पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी भी मौजूद रहे. विधायक ने डीएम-एसपी के साथ सीएम कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया. इस दौरान विधायक सहित तमाम पदाधिकारी ने हेलीपैड का जायजा लिया. इसके उपरांत बियाहीदह घाट, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, अमृत सरोवर सहित अन्य स्थलों का मुआयना किया. इस दौरान गरही बाजार के स्थानीय लोगों ने गरही को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने से संबंधित एक पत्र भी जिलाधिकारी को सौंपा.

गरही बाजार में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

इधर, बुधवार को स्थानीय प्रशासन के द्वारा गरही बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. गरही बाजार में सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर कई तरह की दुकान बना ली गई थी तथा सीएम के आगमन को लेकर इसे खाली करवा लिया गया है. बाजार के दोनों तरफ चाय, मिठाई, कपड़ा, श्रृंगार सहित कई प्रकार के दुकान थे. साथ ही कई मकान का निर्माण भी मुख्य सड़क पर कर दिया गया था. जिससे मुख्य सड़क काफी संकीर्ण हो गई थी और आवागमन में काफी परेशानी होती थी. सीएम आगमन के दौरान विधि-व्यवस्था नियंत्रित करने को लेकर यह निर्णय लिया गया तथा बुधवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर गरही बाजार में हुए अतिक्रमण को हटाया गया. इधर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर खैरा बाजार स्थित खैरा-सोनो मोड़ पर भी अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया तथा सब्जी फल एवं अन्य प्रकार की दुकानों को हटा दिया गया. ताकि आम लोगों एवं सीएम कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले पदाधिकारी, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel