जमुई. प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की. इस दौरान विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की ओर से जनहित में चलायी जा रही योजनाओं को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि विकास के हर पहलू पर काम हो और योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायत सरकार भवन निर्माण, राजस्व वसूली, न्यायालय वादों का निस्तारण, प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किये गये घोषणाओं पर अमल और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी जीविका संवाद कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही, पेयजल योजना को प्राथमिकता देने की बात करते हुए कहा कि जल ही जीवन है को अमल में लाया जाये. बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी श्रीनवीन कुमार ने विकास कार्यों को समय से पूरा करने की बात कही. इस दौरान डीडीसी सुभाषचंद्र मंडल, एडीएम रविकांत सिन्हा, वरीय उपसमाहर्ता बीरेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर, एसडीएम सौरभ कुमार, डीटीओ मो इरफान सहित सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया स्वागत
प्रमंडलीय आयुक्त के समाहरणालय आगमन होने पर सर्वप्रथम जिला पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उनके आगमन को लेकर सामहरणाय परिसर में विशेष गतिविधि और तैयारी देखी गई.
आयुक्त के निर्देश
-महादलित टोला में विशेष शिविर आयोजित कर समस्याओं का समाधान करें-मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को तय समय में पूरा करें
-पीएचईडी द्वारा हर घर नल-जल योजना की निविदा प्रक्रिया की समीक्षा की गयी-अवैध खनन और शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करें
-पीएम विश्वकर्मा योजना और वित्त आयोग के कार्यों में प्रगति लाएं-नगर परिषद के कार्यों में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित हो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

