जमुई. पुत्रवधु की हत्या के आरोप में जमुई जेल में बंद एक महिला कैदी की मौत शुक्रवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. मृतिका महिला कैदी की पहचान सिकंदरा थाना के महतपुर गांव निवासी राजो रविदास की 60 वर्षीय पत्नी चंपा देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि जमुई जेल में वह तीन चार दिन पहले ही आयी थी. शुक्रवार की सुबह अचानक उसकी तबीयत खराब होने पर उसे जेल प्रशासन ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, महिला कैदी की मौत के बाद राजद के जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव ने आरोप लगाया कि महिला कैदी की मौत जेल में ही हो चुकी थी, लेकिन जेल प्रशासन इलाज के दौरान कैदी की मौत होने की बात कह रहा है. वहीं सदर अस्पताल के इमरजेंसी में ड्यूटी पर मौजूद डॉ मनीष कुमार ने बताया कि महिला कैदी की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. डॉक्टर ने बताया कि महिला कैदी को हृदय और गैस से संबंधित समस्या होने से उसकी हालत काफी खराब थी. काफी मेहनत की गयी लेकिन हम उसे नहीं बचा पाये. वहीं जेल प्रशासन इस मामले में कुछ बताने से परहेज कर रहा है. बताया जाता है कि बीते 27 मई को मृतिका चंपा देवी पर बहु की हत्या करने का मामले में जेल लाया गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि चंपा देवी गिरफ्तारी के समय ही गंभीर रूप से बीमार थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है