झाझा . छठ महापर्व के मद्देनज़र झाझा पब्लिक स्कूल परिवार की ओर से शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया. अभियान में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान स्कूल परिवार के सदस्यों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. सफाई अभियान के तहत शहर के फांडी चौक, पुराना शहर रोड, मुख्य बाजार, थाना परिसर सहित कई स्थानों पर सफाई की गई. मौके पर विद्यालय निदेशक सुरेंद्र निराला ने कहा कि छठ महापर्व पवित्रता और स्वच्छता का प्रतीक है. इसी उद्देश्य से छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और सुसंस्कृत विचार विकसित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. अभियान के दौरान थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, अमन स्पोर्ट्स क्लब के मुकेश कुमार, प्राचार्य सनी कुमार, इरफान अख्तर सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

