सोनो. एनएच 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर बटिया जंगल के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी. इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान झारखंड के बेंगाबाद महाभाग निवासी रंजीत हाजरा (45) के रूप में हुई. घायल रंजीत को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में भर्ती कराया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

