10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभियान चलाकर वंचित एससी-एसटी समाज के लोगों को पहुंचाया जायेगा लाभ

किसान भवन के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनकल्याणकारी योजनाओं से एससी एवं एसटी को लाभान्वित करने को लेकर सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की एक बैठक की गयी.

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड परिसर में अवस्थित किसान भवन के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनकल्याणकारी योजनाओं से एससी एवं एसटी को आच्छादित करने को लेकर सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की एक बैठक की गयी. बीडीओ ने बताया कि सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विकास योजनाओं के आच्छादन के लिए विशेष विकास शिविर के आयोजन को लेकर सभी विभागों का शिविर आयोजित करने से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सर्वांगीण विकास के लिए लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सर्व सुलभ करने को लेकर व्यापक चर्चा की गयी. बैठक में इस बात का भी निर्णय लिया गया कि एक अभियान चलाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं से वंचित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समाज को विकास योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एससी एवं एसटी समाज के उत्थान के लिए विभिन्न तरह की कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही है. लेकिन कई दफा जानकारी के अभाव में आम आदमी इसके लाभ से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में अभियान चलाकर जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को ऑन स्पॉट इसका लाभ दिलाया जाएगा. इससे विकास योजनाएं शत प्रतिशत धरातल पर उतर पाएगी. मौके पर एमओ विश्वजीत पंडित, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मधु कुमारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.

महादलित टोला के विकास के लिए 14 लगेगा शिविर

बरहट . प्रखंड परिसर स्थित संवाद कक्ष में शुक्रवार को बीडीओ श्रवण पांडेय की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में सीओ मयंक अग्रवाल, पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पाल, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी निधि दीक्षित सहित सभी विकास मित्रों ने भाग लिया. बैठक में प्रखंड के महादलित टोला के विकास को लेकर लगने वाले विशेष विकास शिविर की चर्चा की गयी. बीडीओ ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर महादलित टोलों में विशेष अभियान चलाया जायेगा इसकी शुरुआत 14 अप्रैल से होगी और इस अभियान के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति समाज के लाभुकों को चिह्नित कर सरकारी योजना का लाभ दिलाया जायेगा. जिसमें राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मनरेगा जैसी योजनाएं शामिल हैं. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभुकों की पहचान कर सूची तैयार करें और उन्हें शिविर के माध्यम से लाभ दिलायें. उन्होंने कहा कि शिविर में पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, महिला पर्यवेक्षिका, आशा कार्यकर्ता, टोला सेवक, स्वच्छता पर्यवेक्षक और विकास मित्रों की उपस्थिति अनिवार्य होगी.

विकास शिविर को लेकर हुई कार्यशाला

झाझा. प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को बीडीओ सुनील कुमार चांद की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विकास शिविर को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. बैठक में बीडीओ ने कहा कि इस शिविर में समाज के पिछड़े तबके के लोगों के विकास को लेकर योजनाओं को जानकारी दिया जायेगा और उन्हें लाभान्वित भी कराया जायेगा. जिसमें राशन कार्ड ,आवास योजना, प्रत्येक बच्चों को स्कूल से जोड़ने समेत अन्य कई तरह के कार्य हैं. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार समेत कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel