सोनो. मंगलवार की रात्रि सड़क हादसे में मृत हुए दोनों दोस्तों के घर कोहराम मच गया है. घर और रिश्ते के परिवार सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक इंद्रदेव यादव की शादी तो अभी महज बारह दिन पहले ही 30 मई को हुई थी. चरकापत्थर थानाक्षेत्र के तरौन गांव में हुई इस शादी में इंद्रदेव की पत्नी पूजा के हाथों की मेंहदी तो अभी फीकी भी नहीं हुई कि उसका सुहाग उजड़ गया. परिजन इस हादसे हतप्रभ है. नव विवाहिता की क्या हाल हो रही होगी यह समझा जा सकता है. उसने तो अभी अभी पारिवारिक जीवन में कदम ही रखा था कि यह बड़ी विपत्ति आ गयी. अभी तो दोनों के घरों में शादी की खुशियां थमी भी नहीं थी कि खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया. वहीं मृतक विनोद चौधरी के घर और ससुराल के लोग भी दहाड़े मारकर रो रहे हैं. विनोद की शादी गोरबा मटिहाना में पांके चौधरी के घर हुई थी. कौन जानता था कि ससुराल आने की उसकी खुशी उसे मौत दे जायेगी और दोनों घरों में हमेशा के लिए दर्द दे जायेगा. पोस्टमार्टम के लिए शव जैसे ही अस्पताल परिसर आया परिजन के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

