8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सशस्त्र सीमा बल ने लगाया सिलाई प्रशिक्षण शिविर

सशस्त्र सीमा बल ने सोमवार की देर शाम ए समवाय परासी के तत्वावधान में हरनी पंचायत के जनकपुरा स्थित सामुदायिक भवन में छह दिवसीय निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया.

खैरा . सशस्त्र सीमा बल ने सोमवार की देर शाम ए समवाय परासी के तत्वावधान में हरनी पंचायत के जनकपुरा स्थित सामुदायिक भवन में छह दिवसीय निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर ए समवाय प्रभारी सहायक कमांडेंट मन्नू सिंह बेनीवाल के नेतृत्व में 20 जवान भी मौजूद रहे. शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं ने भाग लिया. सहायक कमांडेंट मन्नू सिंह बेनीवाल ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी. उन्होंने इसे महिलाओं के लिए स्वरोजगार का बेहतर अवसर बताया. सहायक कमांडेंट ने आगे कहा कि सशस्त्र सीमा बल परासी के जवान लगातार सामाजिक कार्यों एवं जनहित से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे हैं. आए दिन विभिन्न सुदूरवर्ती गांवों में किसानों और गरीबों के बीच पहुंचकर सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल का प्रयास सिर्फ सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी कदम उठाए जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel