खैरा. थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में बुधवार सुबह दो लोगों के बीच मजाक के बाद उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल बन गया. घटना के बाद एसडीओ, एसडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया व लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. जानकारी के अनुसार, रायपुर गांव में बुधवार सुबह दो व्यक्ति आपस में हंसी-मजाक कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते वहां मौजूद अन्य लोग भी इसमें शामिल हो गए और दोनों पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. हालांकि इस दौरान किसी प्रकार के झड़प या किसी प्रकार के हिंसा की कोई सूचना नहीं है. मामले की सूचना जब पुलिस को दी गयी. सबसे पहले खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति पर नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास किया. बाद में अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी भी रायपुरा गांव पहुंचे. अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की तथा उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों से अलग-अलग बातचीत कर उन्हें समझाया गया. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति ना बने इसे लेकर खैरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलायी गयी. इसमें दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर उनसे शांति बहाल करने का अनुरोध किया गया. खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि हंसी मजाक को लेकर दो लोगों के बीच थोड़ी बहस हुई थी. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग खैरा थाना पहुंचे और उन्होंने शांति स्थापित करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष के द्वारा आपस में समझौता कर लिया गया है तथा पूरे गांव में शांति बहाल है. इधर, घटना के बाद एहतियातन गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है तथा रायपुरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है