10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलाज के दौरान किशोरी की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार स्थित आरोग्य सेवा क्लीनिक में गुरुवार को इलाज के दौरान 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी.

अलीगंज . चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार स्थित आरोग्य सेवा क्लीनिक में गुरुवार को इलाज के दौरान 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मृतका की पहचान अलीगंज प्रखंड के सुंदरबाद गांव निवासी देवेंद्र यादव की 14 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि बीते बुधवार देर शाम नेहा कुमारी को पेट दर्द होने पर हमलोगों ने अलीगंज बाजार स्थित आरोग्य सेवा क्लीनिक में भर्ती कराया. वहां मौजूद चिकित्सक डॉ एस कुमार ने बच्ची के पेट और किडनी में स्टोन होने की बात कही और ऑपरेशन करवाने का सलाह दी. इसके बाद उन्होंने अपने स्वास्थ्य कर्मी को स्लाइन चढ़ाने का निर्देश दिया. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज के दौरान डॉक्टर क्लीनिक में मौजूद नहीं थे और कंपाउंडर के भरोसे इलाज चल रहा था. कंपाउंडर द्वारा स्लाइन चढ़ाने के दौरान बच्ची की स्थिति बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में बच्ची की हालत गंभीर हो गयी और उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गये और क्लीनिक के बाहर हंगामा करते हुए डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करने लगे. बताया जाता है कि गुस्साये परिजनों ने कंपाउंडर के साथ मारपीट भी की, जो किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र साह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोग्य सेवा क्लीनिक में इससे पहले भी कई मरीजों की मौत हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी पर भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. घटना को लेकर मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel