जमुई. जिले के सभी कोटि के शिक्षकों ने गुरुवार को वेतन भुगतान में लगातार हो रही देरी को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की ओर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना पारस कुमार की लापरवाही के कारण पिछले 5-6 महीनों से वेतन भुगतान में बेवजह विलंब किया जा रहा है. शिक्षकों ने बताया कि वर्तमान में कई ऐसे शिक्षक हैं, जिनका वेतन 2 से 4 महीनों से लंबित है. इससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है और कई शिक्षक भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. शिक्षकों ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की. जिलाधिकारी ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेने और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से शिक्षक अवधेश कुमार तांती, अभिषेक कुमार राव, रमाकांत शर्मा, संजीत कुमार, मो समीर अहमद, चंद्रशेखर शाह, संतोष कुमार, अरविंद हेंब्रम, विपिन कुमार आर्य, अकरम अंसारी, अशोक कुमार, अशोक कुमार नगदेवा, प्रमोद कुमार, रामप्रवेश राम, उपेंद्र यादव, शंभू कुमार चौधरी, राजेश सिंह, संतोष कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे. शिक्षकों ने उम्मीद जताया है कि जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से जल्द ही वेतन भुगतान की दिशा में ठोस कार्रवाई होगी और उन्हें राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

