गिद्धौर . प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र में केवाइपी प्रशिक्षण ले रहे 18 प्रशिक्षणार्थियों के बीच पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया. इस अवसर पर केंद्र समन्वयक चुनचुन यादव ने बताया कि बिहार सरकार के साथ निश्चय योजना के तहत केवाइपी केंद्र के माध्यम से ग्रामीण इलाकों के छात्र छात्राओं को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिक्षा प्राप्त कर छात्र छात्रा नौकरी के अलावा रोजगार सृजन भी कर रहे हैं, सरकार द्वारा दी जाने वाली इन पाठय पुस्तकों में कम्प्यूटर,संवाद कौशल, व्यवहार कौशल की समुचित जानकारी संकलित की गयी है. समन्वयक ने आर्थिक हल युवाओं को बल अंतर्गत बिहार सरकार के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ के बारे में भी जानकारी दी गयी. वहीं पुस्तक पाने वाले शिवानी कुमारी, मुस्कान कुमार, राहुल कुमार, अजीत कुमार, अभिषेक कुमार, आलेक कुमार, ओंकार कुमार, अशफाक अब्दुल, अर्चना कुमारी, साक्षी कुमारी, सिमरन कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित दर्जनों प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

