झाझा. सुरक्षित रेल परिचालन को लेकर संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को क्रू कार्यालय परिसर में हुई. इस दौरान एडीआरएम राजेश कुमार व स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे. संगोष्ठी में उपस्थित चालक, सह चालक व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए राजीव कुमार ने कहा कि रेलवे परिचालन को लेकर रेलवे सदैव प्रयत्नशील है. जाड़ा, गर्मी, बरसात समय-समय पर इसके लिए संगोष्ठी का आयोजन किया जाता रहा है. इसी उद्देश्य से आज भी संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. इसमें प्रत्येक चालक, सहचालक को इन दिनों में ट्रेन के परिचालन के दौरान सावधानियां बरतनी है. संगोष्ठी में मौजूद रेलकर्मियों से रेलवे संरक्षा के तहत ट्रेन परिचालन में क्या -क्या सावधानी बरती जाए, इसके बारे जानकारी लिया और उसके बाद उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिया. एडीआरएम ने गर्मियों के मौसम में विभिन्न असामान्य घटनाओं और दुर्घटनाओं के मद्देनजर रेलवे द्वारा सुरक्षित परिचालन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दिया. अग्नि रोकथाम के उपाय, अर्थिंग नेटवर्क, ट्रेन इंजन, रेडिएटर फैन और वाटर कूलिंग सिस्टम, बिजली उपकरणों की पूरी तरह से जांच से जुड़ी भी कई तरह की जानकारी दिया. एडीआरएम ने मौजूद चालक, उपचालक को सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने और शॉर्टकट विधियों से बचने पर भी जानकारी दी और कहा सुरक्षित रेल परिचालन की जिम्मेवारी सभी रेलकर्मियों का दायित्व है. एडीआरएम ने बताया कि सुरक्षित रेल परिचालन हो, इसको लेकर समय- समय पर चालक, उप चालक सहित अन्य रेलकर्मियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है और उसका सही अनुपालन के लिए भी कहा जाता है. मौके पर स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता, आईओडब्ल्यू ओमप्रकाश, सीएचआई गिरीश कुमार सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारी व आरपीएफ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

