25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : निजी चालक से बालू का कारोबार करवा रही थी थानाध्यक्ष, एसपी ने किया निलंबित

अवैध बालू के साथ गिरफ्तार हुआ थाना का निजी वाहन चालक

जमुई.

थाना के निजी वाहन चालक से अवैध रूप से बालू का कारोबार करवाने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही विभागीय जांच के विरुद्ध दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण समर्पित करने का भी आदेश दिया है. पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई थाना के निजी ड्राइवर के गिरफ्तारी के बाद गिद्धौर थानाध्यक्ष द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने के बाद की गयी है.

जानकारी के अनुसार बीते 15 अगस्त को झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया था. उक्त ट्रैक्टर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार लोगों में टुनटुन यादव नामक व्यक्ति ने अपने आप को गिद्धौर थाना का प्राइवेट चालक बताया था. जब पुलिस अधीक्षक को इस बात की जानकारी हुई, तब एसपी द्वारा गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी से पूछताछ की गयी. लेकिन उनके द्वारा स्पष्ट एवं संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए रीता कुमारी को निलंबित कर दिया है. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से जारी आदेश में यह कहा गया है कि पूछताछ में संतोषप्रद जवाब नहीं दिये जाने से यह प्रतीत होता है कि गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी द्वारा अपने अधीनस्थ थाना के प्राइवेट चालक से अवैध बालू का परिचालन कराया जाता है. पत्र में यह भी लिखा गया है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवैध रूप से बालू के भंडारण तथा परिवहन की रोकथाम हेतु निर्देश दिया गया है. परंतु गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी द्वारा उक्त आदेश की अवहेलना करते हुए गिद्धौर थाना के प्राइवेट चालक से अवैध रूप से बालू का परिचालन कराया गया, जो उनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, आदेश उल्लंघन एवं संदिग्ध आचरण को परिलक्षित करता है. बताते चलें कि गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी पर थोड़े दिन पूर्व भी एक युवक ने थाना बुलाकर मारपीट करने तथा अपने बिचौलिया के जरिये पैसे लेकर उसे थाना से छोड़ने का आरोप लगाया था. अब अपने निजी चालक से अवैध बालू का कारोबार करवाने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने उन पर यह कार्रवाई की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें