10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चकाई सीट से एक ने लिया नाम वापस, अब चारों सीटों पर 41 उम्मीदवार मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव के तहत जिले की चारों सीटों पर अब कुल 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. चकाई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय अभ्यर्थी पवन कुमार सिंह ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है.

जमुई . बिहार विधानसभा चुनाव के तहत जिले की चारों सीटों पर अब कुल 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. चकाई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय अभ्यर्थी पवन कुमार सिंह ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. इसके साथ ही प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन भी कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन ने बताया कि जिले की चार विधानसभा सीटों 240 सिकंदरा (सु), 241 जमुई, 242 झाझा और 243 चकाई से कुल 41 प्रत्याशी अब चुनावी मैदान में हैं. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि गुरुवार को केवल एक अभ्यर्थी ने अपना नाम वापस लिया. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 59 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, जिनमें से 17 नामांकन स्क्रूटनी में रद्द किए गये. 42 नामांकन वैध पाये गये थे, लेकिन एक प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद अब 41 उम्मीदवार ही शेष रह गये हैं. सबसे अधिक 12 उम्मीदवार जमुई विधानसभा से हैं, जबकि सिकंदरा (सु) और चकाई से 10-10 प्रत्याशी तथा झाझा से 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. डीएम ने कहा कि जिले में सेवा मतदाताओं की संख्या 1628 है, जिनमें 1564 पुरुष और 64 महिला मतदाता हैं. जिले में 97 मतदाता सौ वर्ष से अधिक उम्र के हैं, जिनके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. जमुई जिले में 348 संवेदनशील बूथ चिह्नित किये गये हैं जिनमें सिकंदरा (सु) में 71, जमुई में 128, झाझा में 36 और चकाई में 113. सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 570 है. जिले में 152 सेक्टर बनाये गये हैं और 2000 से अधिक वाहनों की व्यवस्था की जा रही है.

मतदान के समय में बदलाव की संभावना

डीएम ने बताया कि मतदान समय में बदलाव की संभावना है. जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग से जिले में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराने का प्रस्ताव भेजा है. अनुमोदन के बाद इसे लागू किया जायेगा. जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान करें, फिर जलपान करें. साथ ही बताया कि जमुई जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 1595 मतदान केंद्रों पर 11 नवंबर को 12,72,617 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 6,65,951 पुरुष, 6,06,648 महिला और 18 थर्ड़ जेंडर मतदाता शामिल हैं. मतगणना 14 नवंबर को केकेएम कॉलेज जमुई में की जायेगी. जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है.

शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी में जुटा प्रशासन

पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कहा कि भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, जिला पुलिस और गृह रक्षक बल के जवान तैनात किये जायेंगे. शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है. इस दौरान चकाई विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सुजीत कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो नजरूल हक और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिनोद प्रसाद के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel