जमुई.
समाहरणालय परिसर स्थित सभा कक्ष में शनिवार को डीएम सह समाहर्ता श्री नवीन कुमार के निर्देश पर जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त व अपर समाहर्ता ने की. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये दर्जनों फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं और न्याय की गुहार लगायी. अधिकारियों ने गंभीरता से सभी मामलों को सुना और कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया. शेष मामलों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर त्वरित एवं विधिसम्मत कार्रवाई के निर्देश दिये गयेइन मुद्दों पर आये आवेदन
जनता दरबार में भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, खतियान, इंदिरा आवास, विकलांग पेंशन, जबरन कब्जा, रास्ता अवरुद्ध, सामाजिक सुरक्षा, श्रम संसाधन, अनुकंपा नियुक्ति, बासगीत पर्चा, नली-गली योजना, बिजली समस्याएं और गैर मजरूआ भूमि से जुड़े मामले बड़ी संख्या में आये.नियमित रूप से होता है आयोजन
बताते चलें कि प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. इसका उद्देश्य है कि लोगों को स्थानीय स्तर पर ही न्याय मिल सके और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचे.
डीडीसी ने दिये सख्त निर्देश
उप विकास आयुक्त ने कहा कि आम जनता को कठिनाइयों से निकालना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को निष्ठा व पारदर्शिता से कार्य करने का निर्देश दिया व कहा कि किसी भी प्रकार की शिथिलता या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.कई विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे और उन्होंने संबंधित मामलों को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है