खैरा. प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ खैरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह ट्रैक्टरों को बालू के साथ जब्त किया है. इनमें तीन चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि तीन फरार हो गये हैं. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने बरनार नदी के बानपुर घाट से अवैध रूप से बालू लाद रहे चार ट्रैक्टरों को पकड़ा. जबकि किऊल नदी के इंदपै घाट से बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. कुल छह ट्रैक्टरों में से तीन चालकों को गिरफ्तार किया गया, जबकि शेष तीन मौके से फरार हो गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चालकों के खिलाफ खैरा थाना में अवैध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

