जमुई. यूनिट जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन के राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट दक्षिण बिहार ने अपनी बिहार प्रदेश कमेटी का गठन किया है. इसमें जमुई के तीन लोगों को जगह मिली है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, ममता सहगल एवं कृष्ण मुरारी से विचार विमर्श के बाद इस कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें जमुई जिले के रहने वाले कुणाल सिंह को महामंत्री बनाया गया है. शंकर साव को सहसंयोजक बनाया गया है तथा राकेश चौधरी को मंत्री बनाया गया है. इन तीनों लोगों ने संगठन के प्रति अपना आभार प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

