17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलेगा सेवा पखवारा

भाजपा जिला इकाई द्वारा सेवा पखवारा व घर-घर जनसंपर्क अभियान की सफलता को लेकर सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

जमुई. भाजपा जिला इकाई द्वारा सेवा पखवारा व घर-घर जनसंपर्क अभियान की सफलता को लेकर सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी की, जबकि संचालन जिला महामंत्री सह कार्यक्रम संयोजक बृजनंदन सिंह ने किया.

पीएम मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक चलेगा विशेष अभियान

कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा जिला प्रभारी ई रविशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर दो अक्तूबर गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक भाजपा सेवा पखवारा कार्यक्रम आयोजित करेगी. इस दौरान केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं पीएम की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी ने बताया कि 17 सितंबर को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा और जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. 18 से 24 सितंबर तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री का लाइव संवाद दिखाया जायेगा. इसके अलावा पीएम मोदी के जीवन पर आधारित एक प्रेरणादायक फिल्म भी चारों विधानसभा क्षेत्रों में विशेष रथ के माध्यम से दिखायी जायेगी. 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती हर बूथ स्तर पर मनायी जाएगी, साथ ही ””””एक पेड़ मां के नाम”””” से पौधरोपण कार्यक्रम भी चलाया जाएगा. वहीं, 2 अक्टूबर को पुनः स्वच्छता अभियान चलाकर सेवा पखवारा का समापन होगा. कार्यक्रम संयोजक बृजनंदन सिंह ने बताया कि सेवा पखवारा को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी टीम बनाकर ठोस कार्ययोजना तैयार करें. कार्यशाला में भाजपा जिला महामंत्री नंदकिशोर सिंह, उपाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय, अनिल दीक्षित, रंजीत सिंह, संतू प्रसाद यादव, कार्तिक वर्मा सहित कई नेताओं ने विचार रखे और सेवा पखवारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel