16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा से लूटी गयी स्कॉर्पियो गरही से बरामद

झारखंड के गोड्डा से लूटी गयी एक स्कॉर्पियो को पुलिस ने जिले के गरही थाना क्षेत्र से बरामद किया है.

जमुई . झारखंड के गोड्डा से लूटी गयी एक स्कॉर्पियो को पुलिस ने जिले के गरही थाना क्षेत्र से बरामद किया है. गोड्डा पुलिस व गरही पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गरही थाना क्षेत्र के मुड़वरो से उक्त स्कॉर्पियो को बरामद किया है. जानकारी देते हुए गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि गोड्डा पुलिस को मामले के अनुसंधान के क्रम में यह पता चला कि उक्त स्कॉर्पियो गरही थाना क्षेत्र में हैं. इसके बाद गोड्डा पुलिस की एक टीम गरही आयी और संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में हमने मुड़वरो गांव से स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया, लेकिन बदमाश मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे. बताते चलें कि भागलपुर के रगड़ा चौक निवासी निवास प्रसाद सिंह ने इसे लेकर बीते 28 नवंबर को गोड्डा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. निवास सिंह ने बताया था कि वह एक बरात में अपनी स्कॉर्पियो लेकर गोड्डा के गठबंधन होटल आया था. बारात को उतारकर मैं अपनी गाड़ी होटल से थोड़ी दूर लगाकर उसी में सो गया था. थोड़ी देर बाद दो तीन युवक आये और मुझे साथ चलने को कहा. उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ सामान लेना है. मुझे लगा ये सब भी बारात में शामिल लोग हैं, इसलिए मैं उनके साथ चला गया. थोड़ी दूर जाने के बाद उन्होंने मुझे गाड़ी रोकने को कहा और लघुशंका के बहाने गाड़ी से उतर गये. वापस आने के बाद मेरे साथ मारपीट कर मुझे गाड़ी से खींचकर बाहर निकाल दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए. गोड्डा पुलिस बरामद स्कॉर्पियो को अपने साथ ले गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel